बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक अकाउंट खोलने के आसान तरीके

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि आधुनिक समय में किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य के लिए बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है। ऐसे में बहुत सारे लोग आज भी हैं, जिनको बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं है, जबकि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य कर दिया है, फिर भी बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता है, कि बैंक अकाउंट क्या है और बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, तो यदि आपके आसपास या आपके घर परिवार में किसी को यह नहीं मालूम है कि बैंक अकाउंट क्या है और इसे कैसे खोलते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही आवश्यक हो सकता है। क्योंकि इस लेख के द्वारा आप ऐसे लोगों को जानकारी दे सकते हैं, जिनको बैंक अकाउंट खोलने के बारे में जानकारी नहीं है। जिससे वह भी बैंक में जाकर अपना बैंक अकाउंट खुलवा सके, और वित्तीय सेवाओं का लाभ ऑनलाइन बैंकिंग तथा अन्य माध्यम से ले सकते हैं।

बैंक अकाउंट क्या है

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार की संस्थाओं तथा बैंकों द्वारा लोगों के पैसे तथा वित्तीय सेवाओं के लेने के लिए एक अकाउंट बनाया जाता है, जो प्रत्येक व्यक्ति का एक यूनिक अकाउंट नंबर होता है, जिसके तहत व्यक्ति विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है। इससे व्यक्ति अपनी बचत की हुए रकम को सुरक्षित बैंक के पास रख सकता है। जब आप किसी भी बैंक संस्थान में अकाउंट ओपन करते हैं तथा उस बैंक द्वारा बैंकिंग सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको एक अकाउंट नंबर प्रदान किया जाता है, जिसके द्वारा ही आप सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसे बैंक अकाउंट कहा जाता है।

बैंक अकाउंट के प्रकार

बैंकिंग सेवा को आसान बनाने के लिए बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए उनके कार्य के हिसाब से अकाउंट का विभाजन किया है, जिसके स्तर पर आप जिस प्रकार का कार्य यह जिस प्रकार का वित्तीय परिचालन बैंक द्वारा स्थापित करना चाहते हैं, बैंक आपको उसी प्रकार का अकाउंट ओपन करके देता है। जिससे बैंक को आपकी सेवाओं तथा आपको सुविधा देने में आसानी रहती है। यदि आप सामान्य रूप से कार्य करते हैं, तथा सामान्य रूप से की गई बचत को बैंक में जमा करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बैंक बचत खाता खोल कर देता है। इसी प्रकार अन्य व्यक्ति की सेवाओं के लिए अलग-अलग प्रकार के खाता खोले जाते हैं। जो निम्नलिखित हैं

  • बचत खाता।
  • चालू खाता।
  • लोन खाता।
  • सैलेरी खाता। 

बचत खाता Saving Bank Account

बचत खाता Saving Bank Account

बैंक द्वारा बचत खाता सामान्य व्यक्तियों के लिए खोला जाता है, जो अपने दैनिक कमाई से कुछ रुपए बचत करके अपने अकाउंट में जमा करते हैं, यदि आप एक सामान्य व्यक्ति हैं, और अपनी कमाई से होने वाले बचत को प्रत्येक महीने हफ्ते में आप बैंक में जमा करते हैं, तो आपको बचत खाता खुलवाने की आवश्यकता है। बचत बैंक खाते में बैंक द्वारा खाताधारक को ब्याज उपलब्ध कराया जाता है, यह ब्याज खाताधारक के बैंक अकाउंट में जमा राशि पर 4 से 8% हो सकता है। 

चालू खाता Current Account

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

चालू खाते का प्रयोग अधिकतर व्यापारियों द्वारा किया जाता है, यदि आप किसी प्रकार का व्यापार करते हैं और आपको दैनिक रूप से जमा तथा निकासी की आवश्यकता होती है, तो आपको बैंक में चालू खाता खोलने की आवश्यकता है। यदि आप को  बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? इसकी जानकारी नहीं हैं तो आप चालू खाता खोलने से पहले बैंक द्वारा इसकी जानकारी ले सकते हैं। बैंक कर्मचारी आपको चालू खाता के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं, और आप अपने व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक में करंट अकाउंट खोल सकते हैं। जिससे आप दैनिक रूप से बैंक से जमाया निकासी कर सकते हैं, इस खाते में आप अनलिमिटेड रूप से दैनिक लेन देन कर सकते हैं, किंतु इस खाते में खाताधारक को किसी प्रकार का ब्याज प्राप्त नहीं होता है।

लोन खाता Credit Account

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

यदि आप किसी प्रकार की जरूरत के लिए बैंक से लोन लेते हैं, या फिर आप बैंक होम लोन देने के लिए एप्लीकेशन देते हैं, तो आपको पहले बैंक द्वारा लोन अकाउंट खोलने के लिए कहा जाता है, जिसके माध्यम से ही आपको लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बैंक द्वारा लोन अकाउंट खोला जाता है, जिसमें लोन में अप्रूव की गई धनराशि भेजी जाती है। इस लोन खाते में ग्राहक को किसी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है, जबकि ग्राहक से दिए गए लोन पर मासिक या वार्षिक ब्याज वसूला जाता है। यह अकाउंट तभी तक सक्रिय रहता है जब तक आपका लोन चलता रहता है, लोन समाप्त होने के पश्चात लोन अकाउंट बंद कर दिया जाता है। लोन अकाउंट द्वारा आप अपनी जरूरत के लिए बैंक से लोन लेकर अपने काम कर सकते हैं, जिसके बदले में बैंक आपसे ब्याज लेता है।

सैलेरी खाता Salary Account 

सैलेरी खाता Salary Account 

सैलेरी अकाउंट जॉब करने वाले प्राइवेट तथा सरकारी व्यक्तियों के लिए होता है जिसके द्वारा जॉब करने वाले व्यक्ति की सैलरी उसके अकाउंट में आती है, जिसे हम सैलरी अकाउंट के नाम से जानते हैं। सैलेरी अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्था में जॉब करना अनिवार्य होता है। बिना जॉब के आप को सैलरी अकाउंट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, सैलरी अकाउंट में बचत अकाउंट से कम ब्याज प्राप्त होता है, किंतु इसमें लेनदेन की सीमा अधिक होती है तथा इसमें अन्य विभिन्न प्रकार के सेवाएं ही प्राप्त होती है। 

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार की वित्तीय तथा सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक खाता ना बहुत ही अनिवार्य हो गया है, विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार ने सभी व्यक्तियों के अकाउंट बैंक में करवाए हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति का अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ खोला गया था, जिसका उद्देश्य था कि प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिससे वह भविष्य में विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें। यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, और आप अकाउंट कैसे खोलते हैं? इसकी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको आज हम बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। बैंक में निम्न प्रकार से अकाउंट खोला जा सकता है

  • ऑनलाइन माध्यम से।
  • ऑफलाइन माध्यम से।
  • बैंक मित्र की सहायता से।

ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

आधुनिक समय में प्रत्येक सुविधा को आसान तथा सभी के पास पहुंचाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग किया जाता है। ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति बैंक अकाउंट से जुड़ सकता है, इसके लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बैंक में अकाउंट खोलना होता है, जो कि बड़ी आसानी से खुल जाता है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो आप निम्न तरीके से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

  • गूगल या किसी सर्च इंजन की सहायता से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट में अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डाल कर रजिस्टर्ड करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर का ओटीपी द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • ईमेल और फोन नंबर वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपके सामने बैंक का होम पेज खुलता है।
  • बैंक के होम पेज पर ओपन न्यू अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देता है।
  • ओपन अकाउंट पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म खुलकर आता है।
  • फॉर्म में मांगी गई सही जानकारी को सही सही भरते हैं जो आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के अनुसार होनी चाहिए।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात फोटो तथा अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपका अकाउंट ओपन हो जाता है और आपके सामने आपका अकाउंट नंबर दिखाई देता है।
  • आपके अकाउंट से संबंधित अन्य डिटेल आपको डाक द्वारा भेज दी जाती है।

ऑफलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

ऑफलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

ऑफलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता है, और वहां पर आप बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है। यदि आप ऑफलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो आप जिस भी बैक में अकाउंट खोलना चाहते हैं, उस बैंक में जाने के पश्चात आप निम्नलिखित स्टेप अपना सकते हैं।

  • बैंक शाखा में पहुंचकर वहां पर संबंधित अधिकारी से बात करने की आवश्यकता होती है।
  • जब आप बैंक कर्मचारी को बताते हैं कि आपको बैंक अकाउंट ओपन करना है तो बैंक कर्मचारी आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बताता है।
  • आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने की आवश्यकता है।
  • बैंक कर्मचारी को आप सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराते हैं तो बैंक कर्मचारी आपको अकाउंट ओपन का फॉर्म देता है।
  • बैंक अकाउंट फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही से भरते हैं और मागे गए सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड को अटैच करते हैं।
  • डॉक्यूमेंट तथा फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा करते हैं।
  • बैंक कर्मचारी आपके डॉक्यूमेंट तथा आम को वेरीफाई करता है तथा आपको डॉक्यूमेंट जमा करने की एक रसीद प्रदान करता है।
  • कुछ समय पश्चात आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है तथा आपको आप की पासबुक प्रदान की जाती है जिसमें आपके बैंक अकाउंट की डिटेल होती है।

बैंक मित्र द्वारा बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

यदि आप बैंक मित्र द्वारा बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप के पास आपका बैंक मित्र आता है, और आप बैंक मित्र को अपने बैंक अकाउंट ओपन करने की जानकारी प्रदान करते हैं, तो बैंक मित्र बैंक कर्मचारी की तरह है आप से अकाउंट ओपन करने की सारी जानकारी तथा डॉक्यूमेंट प्राप्त करता है, जिसके पश्चात आपसे सारे डॉक्यूमेंट लेकर बैंक में जमा करता है, और वहां से अकाउंट ओपन होकर आपके पास पासबुक बैंक डिटेल पहुंच जाती है, इसमें आपको पहनकर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

निष्कर्ष

आधुनिक समय में बैंक अकाउंट हमारी प्राथमिक जरूरतों में शामिल हो गया है, इसलिए हमारे पास एक बैंक अकाउंट होना बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए यदि आपने अभी तक बैंक अकाउंट नहीं खुलवाया है, या फिर बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, इसकी जानकारी आपको नहीं है, तो उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं, तथा विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं का लाभ ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से ले सकते हैं। हमें आशा है कि यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, और इसकी सहायता से आपको बैंक अकाउंट खुलवाने में मदद मिल सकती है। 

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोले? 

मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान होता है, आप जिस बैंक में बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, उस बैंक अकाउंट का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके उसमें बड़ी आसानी से अपने डिटेल भरकर तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, या फिर मोबाइल द्वारा गूगल में बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2022?

यदि आपको जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलना है, तो आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अकाउंट खोल सकते हैं, या फिर आप सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं, जो जीरो बैलेंस से खुल सकता है। यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आप बैंक जाकर बैंक कर्मचारी से जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बात करके प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं।

स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

 यदि आप स्टेट बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप स्टेट बैंक के कर्मचारी से बात करके स्टेट बैंक में लगने वाले डाक्यूमेंट्स की जानकारी ले सकते हैं, वैसे सामान्य तौर पर अकाउंट खोलने के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है। साथ ही साथ एक निवास प्रमाण पत्र के लिए जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बिल आदि में से किसी एक को दिया जा सकता है। साथ ही साथ फोटो ले जाकर बड़ी आसानी से स्टेट बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *