EWS certificate से अब सामान्य वर्ग के लोगों को भी बहुत फायदा होने वाला है EWS certificate यानी Economically weaker sections जो गरीब परिवार है उन सभी के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी किया गया है EWS certificate के जरिए सामान्य वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण दिया जाएगा पहले सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को छोड़कर सभी को आरक्षण मिलता था एसटी एससी ओबीसी हर वर्ग के व्यक्ति को सरकार के द्वारा आरक्षण दिया जाता था इसमें केवल सामान्य वर्ग के लोग छूट जाया करते थे लेकिन अब सरकार के द्वारा सामान्य वर्ग के उन व्यक्तियों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको भी 10% आरक्षण दिया जाएगा अगर आप EWS कैटेगरी में आते हैं तो आपको EWS certificate बनवा लेना चाहिए अगर आप EWS कैटेगरी में आते और अभी तक आपने करवाया है और आप बनवाने की सोच रहे हैं यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी EWS सर्टिफिकेट कैसे बनेगा या EWS certificate कैसे बनवाएं आप अगर सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आपको यहां ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
How to get EWS certificate
केंद्र सरकार के द्वारा नियम लागू करने के बाद EWS certificate वाले सभी लोगो को 10% आरक्षण दिया जाएगा EWS certificate केवल उन लोगों के लिए जारी किया जाएगा जिन लोगों के परिवार की पूरी वार्षिक आय ₹800000 से कम है अगर आपके राज्य में भी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने आरंभ हो गए हैं तो आपको इसको जरूर अलावा बनवा लेना चाहिए क्योंकि इसके अंतर्गत जो 10% आरक्षण दिया जाएगा वह सिर्फ लोगों को दिया जाएगा जिन लोगों के पास EWS certificate होगा या यह अब हर राज्य में लागू कर दिया गया है आप EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
Read Also – MSME के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं 2022
EWS सर्टिफिकेट कैसे बनेगा
अगर आप EWS वर्ग में आते हैं और आप EWS सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं और आप सर्च कर रहे हैं कि EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं, किस तरीके से आप EWS certificate बनवा सकते हैं तो यहां मैं आपको बताने जा रहा है किस तरीके से EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं आपको बता दें EWS सर्टिफिकेट केवल उन्हीं परिवारों के लोग बनवा सकते हैं जिनके पास भूमि 5 एकड़ से कम हो जिनकी इनकम 800000 रुपए सालाना से कम हो और जिनका घर 1000 स्क्वायर फीट से कम में बना हो अगर आप इन सभी के कैटेगरी को पूरा करते तो आप EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड वोटर आईडी
- एड्रेस प्रूफ
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
How to get EWS certificate
How to get EWS certificate दोस्तों हम आपको बता दें EWS सर्टिफिकेट आप दो तरीके से बनवा सकते हैं अभी ऑनलाइन सर्टिफिकेट सभी देशों में लागू नहीं हुआ है यह केवल बिहार और आंध्र प्रदेश में अभी लागू किया गया है इसलिए अभी हर जगह ऑफलाइन EWS सर्टिफिकेट ही बनवा सकते हैं।
- EWS certificate बनवाने के लिए आपको अपने तहसील कार्यालय में जाना है।
- वहां जाकर आपको पता करना है कि ईडब्ल्यूएफ सर्टिफिकेट किस डिपार्टमेंट में बनाया जाता है वहां जाने के बाद आपको फॉर्म लेकर फॉर्म भरके जमा कर देना है।
- इस फार्म को आप भरने के बाद जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी और इस पे अपना फोटो लगाने के बाद आपको यह फार्म जमा कर देना है।
- इसके बाद पेमेंट काउंटर पर जाकर आपको फीस जमा कर देनी है और उसकी रसीद जरूर ले लेनी है।
- जिसकी सहायता से आप जब EWS सर्टिफिकेट बन जाएगा तो आप से ले सकते हैं।
- आपके फार्म आवेदन करने के बाद EWS certificate के लगभग 15 से 20 दिन के अंदर बन जाता है और आप इसे इसी कार्यालय से ही प्राप्त कर सकते हैं।
- EWS सर्टिफिकेट अगर आपको बनवाने तहसील जाकर बनवाने प्रॉब्लम हो रही है तो वहां जाकर आप किसी किसी एजेंट से मिल ले।
- उस एजेंट के द्वारा आप सारा फॉर्म भरकर जमा करवा दें तो वह आपके काम को जल्दी करवा देंगे और आपका सर्टिफिकेट बन जाएगा।
EWS सर्टिफिकेट से संबंधित पूरी जानकारी आपको यहां पर पढ़ने के बाद मिल गई होगी अगर आप EWS कैटेगरी के अंदर आते हैं और अभी तक आपने अपना सर्टिफिकेट मैंने नहीं बनवाया है यहां बताए गए प्रोसेस के माध्यम से आप ही EWS Certificate बनवा सकते हैं