राशन कार्ड राज्य सरकारों के खाद्य वितरण विभाग के द्वारा दिया जाता है। राशन कार्ड का वितरण गरीब परिवारों को राशन देने के लिए किया जाता है। राशन कार्ड के माध्यम से राज्य सरकारें गरीब परिवारों को जो राशन बाजार में मिलता है उससे कम मूल्य पर प्रदान करती है, चाहे वह गेहूं, चावल, दाल,तेल सारा राशन बाजार के रेट से कम रेट पर सरकारें उपलब्ध कराती हैं।
इसके अलावा ration card एक पहचान पत्र के रूप में ही बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आपका राशन कार्ड में कोई भी गलती हो जाए जैसे चाहें नाम गलत हो जाए या राशन कार्ड में नाम में एड्रेस गलत हो जाए या किसी सदस्य का नाम कट जाए तो ऐसी परिस्थिति में बहुत दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।
अगर आपके राशन कार्ड में एड्रेस गलत भर गया है या फिर आप पहले जहां रहते थे आपने अपना घर बदल दिया तो जिसकी वजह से आपका एड्रेस बदल गया है, तो आप अपने राशन कार्ड में भी अपना एड्रेस जरूर चेंज करवा ले। आइए जानते ration card me address change कैसे करवा सकते हैं।
Read Also – How to get Digital ration card | डिजिटल राशन कार्ड कैसे बनवाएं2022
How to change address in ration card
राशन कार्ड में अपना एड्रेस चेंज कराने के दो तरीके हैं
- Offline change ration card address
- Online change ration card address
Change ration card address offline
ऑफलाइन राशन कार्ड में अपना नाम बदलवाने के लिए आपको क्या करना है आइये जानते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने राशन वितरण कार्यालय पर जाना है और वहां से आपको फॉर्म नंबर 3 लेना है। यह form राशन कार्ड में कोई भी गलती होने पर उसे सही करने के लिए भरा जाता है।
- इस form को आपको सही से भरना है। इसके पहले सेक्शन में आपका जो पुराना address है वह भरना है और दूसरे सेक्शन में आपको जो आपका नया address है जिसे आप बदलना चाहते हैं वह भर देना है।
- इसके बाद इसको सही से चेक करने के बाद आपको फॉर्म के नीचे अपने सिग्नेचर कर देने और इस फॉर्म को राशन वितरण कार्यालय पर ही जमा कर देना है। इसके कुछ दिन बाद आपका जो एड्रेस है वह अपडेट हो जाएगा और आपका नया एड्रेस आपके राशन कार्ड में आ जाएगा।
Online ration card address correction
अगर आप ऑनलाइन ही अपने ration card address change करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करें और आपका राशन कार्ड में जो एड्रेस है वह चेंज हो जाएगा।
- आपको PDS portal of India की वेबसाइट पर विजिट करना है। www.pdsportal.nic.in
- Home page पर जाने के बाद आपको बायीं तरफ state government की लिंक दिखाई देगी उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- आपके सामने सभी राज्यों की list खुल जाएगी आपको अपना राज्य सेलेक्ट करने के बाद home page open कर लेना है।
- होम पेज पर आपको राशन कार्ड चेंज करने के फॉर्म की लिंक दी हुई होगी आपको उसे ओपन कर लेना है।
- इसके बाद इसमें आपने अपना अकाउंट बनाना होगा और उस अकाउंट को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर ओपन कर लेना है।
- इसके बाद उस form को open करने के बाद उसमें जो भी correction करना है। उसको सही तरीके से आपको भर देना है।
- पहले सेक्शन में आपको आपका पुराना address भरना है और दूसरे सेक्शन में आपको अपना नया address जो कि आप चेंज कराना चाहते हैं।
- इसके साथ ही उस फॉर्म में जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं। आधार कार्ड ,voter ID इसके अलावा address proof जो भी मांगा गया है उसमें सारे दस्तावेज आपको लगा देने हैं।
- एक बार फिर से फॉर्म चेक करने के बाद आपको ration card correction form submit कर देना है।
- भरे हुए form का printout निकाल लेना है जिससे कि आप आगे की प्रोसेस के बारे में पता कर सके आपका जो address है वह change हुआ है या नहीं हुआ है।
- ये form भरने के बाद खाद्द वितरण कार्यालय के पदाधिकारी आपके इस form को check करेंगें। और आपके द्वारा लगाए गए डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे और यह सब प्रक्रिया होने के बाद आपका जो एड्रेस है वह आपके आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा और नया एड्रेस आपके आधार कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।
इस किस प्रकार ऊपर दिए हुए सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड में एड्रेस को चेंज करा सकते हैं। यह फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका एड्रेस चेंज होने में कुछ ही दिनों का समय लगेगा और उसके बाद आपका राशन कार्ड में आपका नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
Ration card correction form
इसके अलावा अगर आपके राशन कार्ड में राशन कार्ड में अपना नाम कैसे बदलें, कोई भी त्रुटि है अगर आप कुछ भी आप चेंज कराना चाहते हैं तो आप फॉर्म नंबर 3 भरकर और इसके साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाकर आपको जो भी करेक्शन अपने आधार राशन कार्ड में कराना है वह करा सकते हैं। फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद ही आपने जो भी करेक्शन कर आया है वह आपके राशन कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा।