बिहार सरकार के द्वारा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जिन लोगों ने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था उनको बता दे Bihar ration card list जारी कर दी गई है, अगर आप बिहार राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ ले इस लेख में बिहार राशन कार्ड लिस्ट में से आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं सारी जानकारी दी गई है
बिहार सरकार के द्वारा राशन कार्ड आवेदन की सूचना जारी करने पर बिहार के बहुत नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किए थे, बिहार खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की लिस्ट जारी कर दी गई है, अगर आपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था और आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इस लेख में आप Bihar ration card list में अपना नाम कैसे देख सकते हैं, यहाँ इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है इसके माध्यम से आप को राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
Read Also – असम राशन कार्ड लिस्ट-असम राशन कार्ड2022
Bihar New ration card list 2022
Bihar ration card list देखने से पहले जान लें कि बिहार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा बिहार के नागरिकों के लिए चार तरह के राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं।
- APL ration Card– गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को एपीएल कार्ड दिया जाता है।
- BPL ration Card– गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए BPL कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
- AAY ration Card– यह राशन कार्ड सबसे गरीब। लोगों को उपलब्ध कराया जाता है इस राशन कार्ड वाले सदस्यों को और ration card से अधिक सुविधा प्रदान की जाती है।
- Anapurna ration card– यह राशन कार्ड 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों कोदिया जाता है।
लेख श्रेणी | बिहार राशन कार्ड लिस्ट |
राशन कार्ड जारी करने का विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
अधिकृत विभाग |
बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड गवर्नमेंट ऑफ बिहार |
ऑफिसियल वेबसाइट |
http://sfc.bihar.gov.in |
बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2022
जानते हैं बिहार राशन कार्ड की लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आप नीचे दिए हुए सभी स्टेपों को फॉलो करके अपना नाम Bihar ration card list में देख सकते हैं।
Step1. बिहार खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएं
बिहार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
Step2. RCMS के ऑप्शन को खोलें।
वेबसाइट के होम पेज पर बाई तरफ नीचे एक RCMS ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step3. जिला Select करें rural या urban area पर click करें
आपके सामने बिहार में कितने जिले हैंउन सभी की लिस्टopen हो जाएगी और सभी जिलों के सामने Rural और Urban area में जितने राशन कार्ड हैं उनकी संख्या लिखी होगी।
Step 4. Rural area
अगर आप rural एरिया में रहते हैं तो आप rural पर क्लिक करें आपके सामने block wise राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी।
आपको अपने block पर क्लिक करना है,आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी।
अब आपको अपने ग्राम पंचायत के ऊपर क्लिक करना है ग्राम पंचायत में कितने गांव हैं उनके राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी।
इसके बाद आपको अपने गांव के नाम के ऊपर क्लिक करना है, आपके सामने आपके गांव में जितने राशन वितरण दुकानदार हैं उनकी लिस्ट खुल जाएगी आपको पता करना है आपके एरिया में जो राशन वितरण दुकानदार है और उसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी और उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Step 5- Urban area
अगर आप अर्बन एरिया में रहते हैं तो आप अर्बन पर क्लिक करें, आपके सामने आपके town की ration card list कुल जाएगी।
आपको अपने टाउन पर क्लिक करना है आपके टाउन में जितने भी राशन वितरण दुकानदार है उनके नाम की list open हो जाएगी और उन सभी के सामने APL/BPL/AAY/Annapurna ration card सभी की लिस्ट की संख्या आपको दिखाई देगी।
आपने जिस कार्ड के लिए आवेदन किया था उस पर आप क्लिक करें तो आपके सामने राशन कार्ड धारकों की पूरी लिस्ट open हो जाएगी जिसमें आपका राशन कार्ड नंबर भी होगा।
इस प्रकार आप ऊपर दिए गए सभी step followकरके अपने राशन कार्ड में आपका नाम है या नहीं पता कर सकते हैं।